इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में वर्ष 2023-24 के लिए 11 वीं क्लास के विद्यार्थियों ने 12 वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल आयोजित किया जिसमें अतिथि के रूप में उपस्थित अनुपमा सीरियल में पाखी का रोल अदा करने वाली इटारसी शहर की मुस्कान बामने उपस्थित रही।
स्कूल डायरेक्टर जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी अतिथि रहे। उन्होंने 12 वीं क्लास के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जीनियस प्लानेट स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने मुस्कान बामने का स्वागत शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए मनमोहक गेम्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए जिसे बखूबी 11 वीं के विद्यार्थियों ने निभाया। विद्यार्थियों का रैंप कराया। तत्पश्चात निर्णायक मंडल ने मिस्टर फेयरवेल के लिए अयम दुबे एवं मिस फेयरवेल के लिए हिमानी मेहरा को चुना। संचालन भविष्य सारन एवं मुकुल चौरे ने किया।