श्रीमती उर्मिला सिंह स्मृति सम्मान से किसान आदिवासी संगठन को सम्मानित किया

Post by: Rohit Nage

Farmer tribal organization honored with Smt. Urmila Singh Smriti Samman
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदिवासी सेवा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा श्रीमती उर्मिला सिंह स्मृति सम्मान-2025 से किसान आदिवासी संगठन केसला और फागराम को सम्मानित किया गया। आदिवासी सेवा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश के अंदर निवास करने वाले, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड प्रदेश के आदिवासी समुदाय से संबंधित एवं शासन प्रशासन में सेवारत साथी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व पुलिस महानिदेशिक श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह, कुंवर अभिजीत शाह विधायक टिमरनी, योगेंद्र बाबा विधायक लखनादौन, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले, मनोहर लाल ठाकुर, डॉ. मोहिंदर सिंह कंवर प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी सेवा मंडल मध्य प्रदेश, आदिवासी सेवा मंडल के वरिष्ठ मार्गदर्शक टोली तथा मंडल कार्यकारिणी व सैंकडों की संख्या में उपस्थित समुदाय के बीच में मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले के केसला क्षेत्र में किसान आदिवासी संगठन के द्वारा जो की निरंतर 1985 से लगातार आदिवासी, दलितों एवं विस्थापितों, किसान मजदूरों एवं अन्य समुदाय के बीच उनके हक अधिकार एवं विस्थापन पुनर्वास जल जंगल जमीन का हक शोषित पीडि़त दलित समाज के लिए लडऩे वाले एवं आंदोलनरत किसान आदिवासी संगठन को श्रीमती उर्मिला सिंह के सम्मान 2025 जो आदिवासी समाज की वरिष्ठ एवं पूर्व राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के नाम से भोपाल में प्रतीक चिन्ह एवं पीला गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!