जिले के किसान एवं कार्यकर्ता किसान सम्मेलन में जाएंगे

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जिला स्तरीय बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में 15 दिसंबर को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) की तैयारियों के संबंध में चर्चा एवं किसान सुधार बिल के फायदे किसानों तक पहुंचाने जिले में जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agrawal), विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने बैठक में किसान सम्मेलन में शामिल होने आवश्यक निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशानुसार जन जागरण, पत्रकार वार्ता, सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार एवं किसान सम्मेलन जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
बैठक में शंभू सोनकिया, भरतसिंह राजपूत, संतोष पारीक, पीयूष शर्मा, रघुवीर राजपूत, संदेश पुरोहित, प्रसन्ना हर्णे, सुनील राठौर, दर्शनसिंह चौधरी, सोनू दीक्षित, उमेश पटेल, जयकिशोर चौधरी, विवेक गौर, प्रांशु राने, लोकेश तिवारी, नागेन्द्र तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अजीत मंडलोई, हरि पटेल, कुंअर सिंह यादव, कल्पेश अग्रवाल, दीपेन्द्र राजपूत, जोगिन्दर सिंह, मयंक मेहतो, विकास नारोलिया, सागर शिवहरे सहित मोर्चा प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!