बार-बार नियम बदलने से नाराज हैं किसान
agricultural produce market

बार-बार नियम बदलने से नाराज हैं किसान

इटारसी। यहां कृषि उपज मंडी (Agricultural produce market) सभागार में हुई क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन की बैठक में सरकारी की नीतियों पर नाराजी जतायी गयी। संगठन ने कहा कि सरकारी ने किसानों की समस्या हल तो नहीं की बल्कि नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं।
बैठक में कहा गया कि आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर कराकर केवाईसी कराना अनिवार्य है, दूसरी ओर यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यदि सरकार इसी तरह किसानों के सामने समस्याएं पैदा करती गई तो निश्चित रूप से 1 दिन किसान इस सरकार की नीति को सहन नहीं करेगा। तय किया कि बहुत जल्द किसान उग्र आंदोलन करेंगे। किसानों ने कहा कि सरकार नए-नए नियम निकालकर किसानों को परेशान कर रही है, जिससे किसान धान बेचने में असमर्थता जता रहा है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है।
इस दौरान संगठन ने विमान दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस और अन्य सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय संयोजक बाबू सिंह राजपूत, राष्ट्रीय सचिव इंगोरिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, संभाग अध्यक्ष डिगोदिया, संतोष मुंहारिया, जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, अरुण पटेल, देवेंद्र पटेल, प्रमोद गौर, गौरी शंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र पटेल, बृजेश चौरे, मोनिस राजपूत, गणेश सिंह राजपूत, लालू भैया, सरवन चौरे, रामू पटेल, सचिन शर्मा बनखेड़ी, नितेश चंदेल सतपाल सिंह राजपूत, देवेंद्र पटेल, लाडली पटेल, नीरज पटेल आदि किसान मौजूद थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!