
तीन दिन मंडी नहीं आयें किसान, नहीं होगी गेहूं खरीद
इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में कल से तीन दिन नीलामी कार्य नहीं होगा और कोई भी खरीद नहीं की जाएगी। मंडी प्रबंधन (Mandi Management) ने किसानों से कहा है कि वे 1,2 एवं 3 मई को अपना अनाज लेकर मंडी बेचने के लिए नहीं आयें।
दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन (The Itarsi Grain and Seeds Merchant Association) एवं दी ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन(The Grain Merchant Association) ने आज एक पत्र देकर सूचित किया है कि वर्तमान में गेहूं की अत्यधिक आवक को देखते हुए मंडी में शेड पर बहुत अधिक माल हो गया है, हम्मालों और ट्रकों (Trucks) की कमी होने से शेडों (Sheds) पर रखी कृषि उपज गेहूं को उठाने में समस्या आ रही है। ऐसे में 1 मई को रविवार, सोमवार को नीलामी कार्य बंद एवं 3 मई को अक्षय तृतीया अवकाश होने से नीलामी कार्य नहीं होगा। मंडी सचिव राजेश मिश्रा ने किसानों से आग्रह किया है कि वे परेशानी से बचने के लिए अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं लेकर आयें।