मूंग के लिए होशंगाबाद उपनहर में पानी नहीं मिला तो होगा आंदोलन

मूंग के लिए होशंगाबाद उपनहर में पानी नहीं मिला तो होगा आंदोलन

इटारसी। राष्ट्रीय किसान मूजदर संघ (Rashtriya Kisan Moojdar Union) ने तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपकर मूंग की फसल के लिए होशंगाबाद उपनहर में पानी छोडऩे की मांग की है। संगठन ने कहा कि वर्ष 2020 में तवा परियोजना की होशंगाबाद उपनहर में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए पानी नहीं दिया जिससे किसान मूंग की बोवनी नहीं कर सके और उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
संगठन ने मांग की है कि इस वर्ष मूंग के लिए आवश्यक रूप से पानी छोड़ा जाए जिससे रंढाल, बरंडुआ, हासलपुर, खेड़ला, अंधियारी, पर्रादेह, फेफरताल, रोहना, पलासी आदि करीब 15-20 गांवों के किसान ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती कर सकें और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। संगठन की मांग है कि इस विषय में गंभीरता से कार्रवाई करें। यदि मांग पर विचार कर कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला मंत्री दिनेश मीणा, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मीणा, होशंगाबाद ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र, भोला, होशंगाबाद ब्लॉक संयोजक सियाराम, सुनील मीणा, दिलीप गौर, राकेश मीणा, नरेंद्र गौर, शेख वसीम आदि किसान मौजूद रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!