किसानों के मुद्दे: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ से की विस्तृत चर्चा

किसानों के मुद्दे: राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ से की विस्तृत चर्चा

होशंगाबाद। जिले में समर्थन मूल्य (support price) पर किसानों से मूंग खरीदी कार्य तेजी से जारी है। जिला प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते खरीदी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही किसानों से सतत समन्वय बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं खरीदी के संबंध में आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए जा रहें हैं।

इसी क्रम में बुधवार 14 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर किसानों से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री बी एस परिहार,अधीक्षण यंत्री जल संसाधन श्री एस के सक्सेना एवं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के प्रतिनिधि किसान उपस्थित रहें।

कलेक्टर सिंह द्वारा किसानों से संबंधित मुद्दों का पूरी तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होने विद्युत विभाग , सहकारिता , उद्यानिकी आदि विभागों से संबंधित किसानों के मुद्दों की समीक्षा की ओर अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि कार्य के दौरान किसानों की मृत्यु होने पर संगत प्रावधानों के तहत शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिले में मूंग खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी
बैठक में बताया गया कि मूंग खरीदी के लिए किसानों को भेजे जाने वाले एसएमएस की संख्या 25 से बढ़ाकर 50 की गई हैं। छोटे किसानों के साथ-साथ अब बड़े किसानों को भी खरीदी हेतु में एसएमएस किए जा रहे हैं। जिले में मूंग खरीदी के लिए प्रत्येक ग्राम को खरीदी केंद्र से मैप किया गया है।

अब तक 9845 किसानों से 14084 मीट्रिक टन
जिले में मूंग खरीदी कार्य सतत जारी हैं। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि अब तक 9845 किसानों से 14084 मीट्रिक टन खरीदी की जा चुकी हैं। बुधवार 14 जुलाई को 908 किसानों से 1372 मीट्रिक टन खरीदी की गई। डीएमओ मार्कफेड ने बताया कि अभी तक 2194 किसानों को 25. 75 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका हैं। भुगतान प्रक्रिया तेजी से जारी हैं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!