
नयागांव के किसानों ने ली नरवाई नहीं जलाने की शपथ
इटारसी। समीपस्थ नयागांव के किसानों ने नरवाई नहीं जलाने की शपथ ली। कृषि विभाग के अमले ने गांव पहुंचकर किसानों को नरवाई से होने वाले नुकसान बताये और नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया।कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) के निर्देश एवं उपसंचालक कृषि जेआर हेडाऊ (Deputy Director Agriculture JR Headau) के मार्गदर्शन में नयागांव में नरवाई से होने वाले नुकसान बताने कृषि विभाग का दल पहुंचा था और इससे होने वाले नुकसान जान और माल की हानि और पशु चारे की कमी से अवगत कराया। इस दौरान राजेन्द्र राजपूत एसएडीओ (Rajendra Rajput SADO), आरएईओ रामौतार राजपूत (RAEO Ramoutar Rajput), उद्यानिकी विभाग से आशीष ठाकुर (Ashish Thakur), आत्मा से बीटीएम सुशील यादव (BTM Sushil Yadav) एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी दल में शामिल थे। इस दौरान ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की।