जिले के किसानों को 5 करोड़ 99 लाख 10 हजार सम्मान निधि मिली

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत होशंगाबाद सहित प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में वन क्लिक से 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिले के 29955 किसानों को 5 करोड़ 99 लाख 10 हजार की राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत किसान को हितलाभ वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में किया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी (District President Sangeeta Solanki), कलेक्टर धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर जीपी माली, पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में तथा किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा कियान्वित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र कृषकों को वर्ष में 03 समान किश्तों में 6000 रूपये की राशि दी जाती है। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को वर्ष में 4000 रूपये की राशि दो समान किश्तों में राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर पात्र किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपये की सम्मान निधि प्राप्त होगी।