इटारसी। कृषि उपज मंडी में तीन दिन अवकाश रहेगा। किसान परेशानी से बचने अपनी उपज लेकर मंडी नहीं आयें। दरअसल, शुक्रवार से रविवार तक अवकाश की सूचना मंडी के प्रभारी सचिव ने देकर किसानों से अपनी उपज नहीं लाने का अनुरोध किया है।
बता दें कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अलावा शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा। अत: तीन दिन कृषि उपज मंडी बंद रहेगी। मंडी के प्रभारी सचिव कैलाश बामलिया ने बताया की शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को कृषि उपज मंडी बंद रहेगी।
सोमवार से पुन: कृषि उपज मंडी का कामकाज शुरू होगा। उन्होंने कृषकों से निवेदन किया है कि सोमवार से अपनी उपज मंडी में ब्रिकी के लिये लायें।