इटारसी। ग्राम जुझारपुर के किसानों ने एसडीएम (sdm)और पीडब्ल्यू आई (pwi)रेलवे (Railway)को एक पत्र लिखकर ग्राम के पास से निकली रेल लाइन के नीचे से अंडर ब्रिज बनाने की मांग की है।
दोनों अधिकारियों को दिए आवेदन पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में पवारखेड़ा से जुझारपुर रेल लाइन का निर्माण हो रहा है, इसमें सरकारी रोड गुहा नंबर 9 भी है, जिससे आवागमन हेतु रेलवे ने कोई रोड नहीं दिया है। इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। भविष्य में रेल लाइन निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। सरकारी गोहा नंबर 9 पर अंडर ब्रिज देने से यह समस्या हल हो सकती है। ग्रामीणों ने एसडीएम एमएस रघुवंशी से निवेदन किया है कि वह संबंधित स्थल का निरीक्षण कर समस्या निदान की पहल करें।
ग्राम के कुलदीप चौधरी, भगवान दास, बाबूलाल, राधिका चौधरी, अनिल चौधरी, शिव चौधरी, इंदिरा चौधरी सहित अनेक ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है