इटारसी। राज्य कृषि विपणन बोर्ड (State Agricultural Marketing Board) के 50 वर्ष पूरे होने पर कृषि उपज मंडी में स्वर्ण जयंती महोत्सव (Golden Jubilee Festival) का तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मंडी में भारसाधक अधिकारी श्रीमती नीता कोरी (Mrs. Neeta Kori) ने की।
विशेष अतिथि पीयूष शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, देवेन्द्र पटेल, हरिप्रसाद यादव, ओपी यादव, जय किशोर चौधरी, प्रमोद पगारे वरिष्ठ पत्रकार, मयंक मेहतो नगर मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी उपस्थित रहे। इस दौरान मंडी के प्रारंभिक काल से जुड़कर सुनहरे 50 वर्षों के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी, उन्नत कृषक, अधिक राजस्व देने वाली फर्म एवं मंडी कर्मचारी, हम्माल, तुलवटी, सुरक्षा गार्ड आदि सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने सरस्वती जी एवं भगवान बलराम का पूजन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। सर्वप्रथम कृषकों का सम्मान किया। अतिथियों ने सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र शॉल, श्रीफल भेंट किया। अतिथियों का स्मृति चिन्ह शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
सेवा निवृत्त कर्मचारी अनिल निरंजन अधीक्षक, केसी नागर, केसी पाठक सहित सेवा निवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया। मंडी के शुरुआत से कार्य कर रही फर्मों के संचालक एवं वर्तमान मंडी व्यापारी सतीश अग्रवाल, प्रदीप मालपानी, अनिल राठी, शिवेन्द्र (मटल्लू) अग्रवाल, पिन्टू चांडक, संतोष जैन (अक्कू भैया) ओसवाल, प्रदीप अग्रवाल एवं हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद यादव, सुनील मुक्कदम, राकेश यादव एवं पूर्व हम्माल तुलावटी का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम में विधायक ने मण्डी में कृषक हित में कृषक विपणन पुरस्कार योजना कृषक संगोष्ठी एवं हम्माल, तुलावटी सहायता योजना प्रारंभ करने निर्देश मंडी सचिव को दिये। संचालन देवेन्द्र पटेल एवं आभार केसी बामलिया मंडी सचिव ने किया। कार्यक्रम में राजेश इंगले मुख्य लिपिक, राजेन्द्र लेखापाल, ओपी मालवीय स्टोर प्रभारी, शिवनारायण सिंह सहायक उप निरीक्षक एवं समस्त मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे।