गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए करने किसान संघ की मांग

Post by: Rohit Nage

  • – ट्रैक्टर रैली निकालकर किया प्रदर्शन, मंडी परिसर में दिया ज्ञापन

इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bharatiya Kisan Sangh) की मांग है कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए हो। अपनी मांग के समर्थन में किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकाली और कृषि उपज मंडी पहुंचकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) को दिया। भारतीय किसान संघ इटारसी के सदस्य लगभग 200 ट्रैक्टर के साथ रैली निकाल कर कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। संघ नें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम टी प्रतीक राव को दिया। यह रैली एसबीआई तिराहा पुरानी इटारसी (Old Itarsi) से निकाली जो ओवरब्रिज (Overbridge) से शहर के भीतर आयी और बाजार क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से निकलकर कृषि उपज मंडी गेट तक पहुंची।

रैली एवं प्रदर्शन में ओमप्रकाश उपाध्याय, रजत दुबे, श्यामशरण तिवारी, श्रीराम दुबे, सुभाष साध, सरदार यादव, रामस्वरूप चौरे, राजेश साध, कमल गालर, राजकुमार चौधरी, नरेन्द्र गौर, कन्हैयालाल साध, श्यामकिशोर लौवंशी, सद्दाम पटैल, जगदीश कुशवाहा, सल्लू चौधरी, ओमप्रकाश महालहा, हरीश वर्मा, राजेश पटेल, सोनू चौरे, राजेश दुबे, बहादुर पटेल, मुकेश चौरे, मनोज पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, मनमोहन चौरे, कमलेश यादव, घनश्याम साध आदि उपस्थित रहे।

ये है किसान संघ की मांग

  • – शासन की घोषणानुसार 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं एवं 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी हो
  • – किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी की जाए, कृषि उपकरणों से जीएसटी हटाई जाए।
  • – विधानसभा चुनाव के पहले शासन ने गोबर एवं गोमूत्र खरीदने घोषणा की थी, तत्काल खरीदी प्रारंभ की जाए।
  • – इटारसी मंडी में प्रवेश शुल्क समाप्त किया जाए ।
  • – इटारसी मंडी में किसानों के आराध्य भगवान बलराम की मूर्ति स्थापित की जाए ।
  • – इटारसी मंडी में फ्लेट कांटों से ही तुलाई की जाए।
  • – मंडी परिसर में कृषक विश्राम गृह की व्यवस्था सुधारी जावे ।
  • – अनेक व्यापारी मंडी परिसर से बाहर अपने प्रतिष्ठानों पर तुलाई करवाते हैं उनके लाइसेंस रद्द किए जाएं।
  • – इटारसी मंडी में तत्काल मंडी सचिव की नियुक्ति की जाए।
  • – सिंचाई हेतु दिन में ही पर्याप्त 10 घंटे बिजली प्रदान की जाए।
  • – शासकीय गोहे के मार्गों को दुरूस्त किए जाए ?

Leave a Comment

error: Content is protected !!