- चक्काजाम की खबर मिलते ही पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
- अश्मी वेयर हाउस में मूंग खरीदी की धीमी रफ्तार से किसान हो रहे परेशान
- तीन से छह दिन तक का समय लग रहा किसान को अपनी मूंग बेचने में
इटारसी। अश्मी वेयर हाउस जमानी (Ashmi ware house Zamani) में चल रही मूंग खरीदी में किसान बेहद परेशान है। लगातार छह से आठ दिन तक अपनी बारी का इंतजार कर रहा किसान आज धैर्य खो बैठा और मेन रोड पर किसानों ने अपनी ट्रॉलियां (trolleys) लगा दीं। चक्काजाम की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार हीरू कुमरे (Naib Tehsildar Hiru Kumre), खाद्य निरीक्षक मृगी अग्रवाल (Food Inspector Mrigi Agarwal), पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार (Pathrota police station in-charge Sanjeev Pawar), कृषि विस्तार अधिकारी सुनील उईके (Agriculture Extension Officer Sunil Uike) तत्काल मौके पर पहुंचे।
भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के प्रदेश महामंत्री हंसराज गालर (Hansraj Galar) ने कहा कि किसानों ने चक्काजाम नहीं किया है, पिछले छह से आठ दिनों तक अपनी मूंग की तुलाई नहीं होने और अच्छी मूंग भी फेल कर दिये जाने से परेशान होकर उसने ट्रॉलियां रोड पर लाकर खड़ी कर दी थी। जब सुनवाई भी नहीं हो रही हो तो आखिर किसान क्या करेगा। हमने यहां आकर किसानों की पीड़ा जानी और एसडीएम से बात की। उन्होंने अधिकारियों को भेजा है।
किसानों की मांग है कि यहां खरीद केन्द्र पर खरीद कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है, क्योंकि छोटे और कम संख्या में कांटों से तुलाई का कार्य किया जा रहा है। यहां मूंग की तौल के लिए कांटों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। किसान को अपनी मूंग की तुलाई के लिए छह से आठ दिनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने किसानों की समस्या सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया है।