इटारसी। खेतों में खड़ी मूंग (Mung bean) की फसल को अपेक्षित मात्रा में पानी नहीं मिलने से किसान न सिर्फ परेशान थे, बल्कि पानी वितरण व्यवस्था से नाराज भी थे। मूंग को अभी पानी की दरकार है और हरदा पानी जाने से कुछ किसान नाराज भी हैं और लगातार प्रशासन से मूंग (Mung bean)के लिए पानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच बारिश ने किसानों की चिंता कम करके आंशिक राहत प्रदान की है।
होशंगाबाद जिले से काफी समय पूर्व हरदा जिले को कृषि मंत्री ने पानी देना प्रारंभ किया था जो अब भी जारी है, और होशंगाबाद जिले की मूंग फसल को अब पानी की ज्यादा जरूरत है, बावजूद इसके अब भी हरदा पानी जा रहा है। ऐसे में किसान वितरण व्यवस्था से असंतुष्ट थे। लेकिन, ऊपर वाले ने उनकी फसल बचा ली। पिछले चौबीस घंटे पूर्व प्रारंभ हुए वर्षा के दौर से किसानों को कुछ दिनों के लिए राहत मिल गयी है।
ग्राम जमानी के उन्नत कृषक हेमंत दुबे (Farmer Hemant Dubey) का कहना है कि अभी जो बारिश हुई है, उससे कुछ राहत जरूर मिलेगी। हालांकि अभी और पानी की दरकार है। यदि तेज बारिश का दौर चलता रहा तो मूंग को बचाने में ऊपर वाले का सहारा मिल जाएगा।
ग्राम दहेड़ी के किसान संस्कार गौर (Farmer Sanskar Gaur) का कहना है कि इस वक्त मूंग को पानी की बेहद जरूरत है और नहर से मिलने वाला पानी अपेक्षा से कम मिल रहा था। ऐसे में यह जो बारिश हुई है, उससे कुछ हद तक राहत की उम्मीद की जा सकती है। उनका कहना है कि यदि जोरदार बारिश हो जाए तो मूंग में पानी की अच्छी पूर्ति हो सकती है।