तीन दिन में पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे किसान

Aakash Katare

Dr RB Agrawal

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (National Farmer Labor Union) के पदाधिकारियों ने आज नर्मदापुरम में विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक बीएस बघेल के कार्यालय फेफरताल में किसानों ने बिजली की समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान मांग की गई है कि कृषि फीडर पर 440 वोल्ट पर 10 घंटे बिजली दी जाए, नहीं तो किसान अब धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होगा, क्योंकि किसान की मूंग की फसल सूखने के कगार पर आ चुकी है, उसे बिजली, नहर नहीं मिलने के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसका जिम्मेदार बिजली विभाग और नहर विभाग है।

किसानों ने चेतावनी दी है कि 3 दिवस के अंदर बिजली एवं नहर की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर किसान धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश गौर, जिला मंत्री देवकीनंदन गौर, मिथिलेश गौर, हरिओम गौर, सुधीर गौर, शंकर रघुवंशी, आनंद गौर आदि किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!