
बिजली समस्या को लेकर किसान देंगे धरना
इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) की इटारसी तहसील इकाई द्वारा बिजली संबंधी समस्या को लेकर शुक्रवार 27 नवंबर को विद्युत सब स्टेशन (Electrical sub station) जमानी में सुबह 11:30 बजे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन की ओर से कहा गया है कि विद्युत विभाग के तानाशाहीपूर्ण रवैये के खिलाफ 27 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे से सब स्टेशन जमानी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहा है।
जमानी सब स्टेशन के अंतर्गत किसानों के खेत समतल नहीं होने से वे रात्रि के समय सिंचाई करने में असमर्थ होते है। भारतीय किसान संघ जमानी सब स्टेशन के अंतर्गत किसानों को दिन के समय 10 घंटे बिजली प्रदान करने की मांग को लेकर सब स्टेशन का घेराव करेगा। संगठन ने सभी किसान संघ पदाधिकारी एवं किसानों से धरना प्रदर्शन में आवश्यक रूप से शामिल होने का अनुरोध किया है।
TAGS bhartiya kisan sanghdharna pradarshanElectrical sub stationelectricity problemfarmar protestFarmers will protest against electricity problem