इटारसी। पथरोटा के अंतर्गत आने वाले गांव खोरीपुरा में एक ग्रामीण ने दूसरे पर रात करीब 8 बजे कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया। उसकी पीठ में गहरा जख्म हो गया तथा शरीर से काफी मात्रा में खून भी बह गया। ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर पहले उसके साथ मारपीट की फिर पुलिस के हवाले कर दिया और घायल को एक निजी वाहन से सरकारी अस्पताल इटारसी में उपचार के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार ग्राम खोरीपुरा में हैंडपंप के पास रात 8:10 बजे हरी कासदे पिता खेमचंद 32 वर्ष ने शिवरतन कासदे पिता बिसन कासदे 30 वर्ष पर कुल्हाड़ी से गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। इधर आरोपी हरिराम कासदे ने भी शिकायत दर्ज करायी है कि टुक्कू बाबरिया पिता हजारीलाल बाबरिया निवासी खटामा और विक्की चिमानिया पिता आनंद चिमानिया ने उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।