58 डिब्बों का रेक लेकर एफसीआई, इंजन पटरी से उतरा
Engine derailed

58 डिब्बों का रेक लेकर एफसीआई, इंजन पटरी से उतरा

ढाई घंटे के प्रयास पटरी पर लौटा, फिर दूसरी बार उतरा

इटारसी। शनिवार को एक रेल इंजन (Train Engine) पटरी से उतर गया। मामला सुबह साढ़े 11 बजे के करीब का है। सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने इंजन को पटरी पर चढ़ाया और फिर इंजन दूसरी बार भी पटरी से उतर गया।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी का खाली रेक यार्ड से इटारसी एफसीआई लेकर जा रहे इंजन क्रमांक ङ्ख्रत्र-7 27638 के दो पहिये पटरी से उतर गए। मौके पर पहुंचे रेल ब्रेक डाउन (rail break down) की टीम ने अधिकारियों के मौजूदगी में टेक्नीकल प्रक्रिया को पूरा किया। इसके बाद इंजन के पहियों को वापस पटरी पर लाने की कवायद शुरू हुई। दोपहर करीब सवा दो बजे के करीब इंजन के दोनों पहियों को वापस पटरी पर लाया गया। ये पूरा घटनाक्रम एफसीआई गेट के पास हुआ। मशक्कत के बाद इंजन पटरी पर चढ़ा और फिर चलाया तो दोबारा पटरी से उतर गया। बता दें कि 58 डिब्बे के रैक को पीछे से धक्का लगा कर इंजन ले जा रहा था। इस ब्रेक डाउन से किसी तरह का रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!