पिपरिया। नर्मदापुरम जिले पिपरिया पारिवारिक कलह में एक महिला ने अपने ही पति को सब्बल मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद महिला सब्बल लेकर स्वयं थाने में पहुंच गयी।
पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने पति के सिर पर सब्बल मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पत्नी सब्बल लेकर स्वयं थाने पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार पिपरिया के पास बाड़ीदेवरी गांव में घटना हुई है। ग्राम की सविता काकोडिय़ा 55 वर्ष सब्बल लेकर स्टेशन रोड थाने पहुंची। सविता ने थाने आकर पुलिस को बताया कि उसने अपने पति शन्नूलाल 57 वर्ष के सिर पर सब्बल मारकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस तस्दीक करने गांव पहुंची जहां शन्नू लाल मृत अवस्था में मिला। मौके पर मर्ग की कार्रवाई की गई है। अपराध धारा 302 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर लिया गया है।