एसटीआर में हाथियों को मनपसंद भोजन एवं फल खिलाए

Post by: Rohit Nage

हाथियों और महावतों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम के अन्तर्गत पर्यटन स्थल मढई क्षेत्र में आने वाले हाथी केम्प में हाथियों के पुर्नयौवनीकरण शिविर का समापन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाईगर रिजर्व नर्मदापुरम एल. कृष्णमूर्ति, कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, सहायक संचालक पिपरिया, सोहागपुर, पचमढी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोहागपुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर, अनुविभागीय अधिकारी (वन) सोहागपुर, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के स्टाफ की उपस्थिति में रही। इस दौरान हाथियों के मनपसंद भोजन एवं फल जैसे केला, सेव, नारियल, भुट्टे, गन्ना, गुड, चना आदि दिया गया। यह हाथी पुनर्योवनीकरण कार्यक्रम विक्रम हाथी के पांचवें जन्मदिवस  02 सितंबर 2022 से प्रारंभ हुआ था।

      हाथी पुनर्योवनीकरण कार्यक्रम के इन सात दिवसों में हाथियों से कोई विभागीय कार्य नहीं लिया जाता है। मात्र इन हाथियों को प्रतिदिन नहला धुलाकर तैयार कर इनकी सेवा की जाती है एवं उनको उनके मनपसंद भोजन एवं फल दिये जाते हैं। इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकादमी देहरादून के डायरेक्टर ने भी हाथी केम्प का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी हाथियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सक गुरूदत्त शर्मा, शासकीय पशु चिकित्सा अधिकारी सेमरी हरचंद एएच खान एवं वाइल्ड लाईफ सेंटर जबलपुर के विशेषज्ञ दल द्वारा किया गया एवं समस्त हाथी महावतों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उन्हें नई यूनिफार्म, मेडिकल किट, टार्च, सेफ्टी कुकर आदि उपहार स्वरूप दिये गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!