इटारसी। शुक्रवार सुबह 5:30 बजे गोरखपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंची। यात्रियों द्वारा गर्भवती महिला की समस्या की जानकारी दी गई, पता चला कि ट्रेन में ही महिला का प्रसव हो गया है। सूचना पर आरपीएफ स्टाफ एवं सफाईकर्मियों की मदद से जवानों ने महिला को तत्काल स्ट्रेचर मंगाकर नीचे उतारा, इसके बाद एक निजी अस्पताल में महिला और उसके नवजात बच्चे को भेजा गया।
चिकित्सकों की निगरानी में जच्चा-बच्चा दोनों की हालत सामान्य हो गई, सुबह सर्द हवाओं की वजह से ठंड ज्यादा थी, ऐसी हालत में आरपीएफ जवान मददगार बने। महिला के पति मुकेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर ट्रेन के स्लीपर कोच में वे अपनी पत्नी को प्रसव हेतु गोरखपुर लेकर जा रहे थे, अचानक पत्नी अंजली को प्रसव पीड़ा हुई, रेलवे स्टेशन पर महिला का प्रसव हो गया। रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान मौजूद आरपीएफ जवानों द्वारा मदद करते हुए एबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।