त्योहार स्पेशल यात्री गाड़ियों की संचालन अवधि बढ़ाई

त्योहार स्पेशल यात्री गाड़ियों की संचालन अवधि बढ़ाई

इटारसी। रेलवे ने त्योहार स्पेशल गाड़ियों के संचालन की अवधि में विस्तार किया है। यह स्पेशल गाड़ियों अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी। वाया-इटारसी-भोपाल होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01407 पुणे-लखनऊ जं. मंगलवार 29 जून 2021 तक, 01408 लखनऊ जं.-पुणे गुरुवार 01 जुलाई 2021 तक, 02107 एलटीटी-लखनऊ जं. सोमवार, बुधवार, शनिवार 30 जून 2021 तक, 02108 लखनऊ जं.-एलटीटी म्ंागलवार, गुरुवार, रविवार 01 जुलाई 2021 तक, 02031 पुणे- गोरखपुर मंगलवार, शनिवार 29 जून 2021 तक, 02032 गोरखपुर-पुणे गुरुवार, सोमवार 01 जुलाई 2021 तक, 01079 एलटीटी-गोरखपुर गुरुवार 01 जुलाई 2021 तक, 01080 गोरखपुर-एलटीटी शनिवार 03 जुलाई 2021 तक। इसी तरह से वाया-इटारसी-जबलपुर होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01033 पुणे दरभंगा बुधवार 30 जून 2021 तक, 01034 दरभंगा-पुणे शुक्रवार 02 जुलाई 2021 तक, 02165 एलटीटी-गोरखपुर गुरुवार, सोमवार 28 जून 2021 तक, 02166, गोरखपुर-एलटीटी शुक्रवार, मंगलवार 29 जून 2021 तक, 01115 पुणे-गोरखपुर गुरुवार 01 जुलाई 2021 तक, 01116 गोरखपुर-पुणे शनिवार 03 जुलाई 2021 तक, 02135 पुणे-मंडुआडीह सोमवार 28 जून 2021 तक, 02136 मंडुआडीह-पुणे बुधवार 30 जून 2021 तक। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं गाड़ी के अंदर आपस में उचित दूरी बनाकर रखें। अपने हाथों को धोते रहें। किसी भी वजह से भीड़भाड़ न करें। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!