इटारसी। देवी आराधना का पर्व नवरात्रि आज से प्रारंभ हो गया है। इसे शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है। नवरात्रि को लेकर शक्ति की भक्ति करने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर में शताधिक स्थानों पर देवी की स्थापना करके लगातार 9 दिन भक्ति की जाएगी।
गांधी मैदान में और पुरानी इटारसी में वीर सावरकर मैदान में श्री रामलीला उत्सव नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जाएगा, जो आज से प्रारंभ होगा। इस बार शक्ति की भक्ति के इस त्योहार में प्रशासनिक सख्ती भी देखने को मिलेगी, एक दिन पूर्व ही शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिये हैं कि किसी भी सूरत में हुड़दंग करना, आस्था के नाम पर खिलवाड़ करना, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जुलूस निकालकर विसर्जन करने वाले और गरबा उत्सव समितियों को भी स्पष्ट निर्देश हैं कि वे अपने यहां कोई गड़बड़ न हो, इसकी जिम्मेदार स्वयं तय करें। गड़बड़ी पर ऊपर से ही सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। कलश स्थापना और अखंड ज्योति शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नौ दिनों तक लगातार चलने वाले इस त्योहार से पूर्व काफी तैयारियां की जाती हैं। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से अखंड ज्योति जलाई जाती है। श्री बूढ़ी माता मंदिर में अखंड ज्योति की स्थापना करायी जाती है।
इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। नौ दिन 9 देवियों की भक्ति नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धि दात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। पहले दिन पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लेकर नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि रहती है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा और अनुष्ठान आरंभ होते हैं।