रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Post by: Rohit Nage

Festival of Shri Krishna Janmashtami celebrated in Royal Trinity School
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। रॉयल ट्रिनिटी स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के नौनिहाल बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाया गया। बच्चों ने श्री कृष्ण, राधा, यशोदा, देवकी एवं सुदामा के किरदार का अभिनय भी किया।

इस अवसर पर शिक्षिका सुनीता सिंग, रश्मि तिवारी ने जन्माष्टमी मनाने का कारण बच्चों को बताया। सारिका तिवारी और श्वेता कश्यप ने श्री कृष्ण सुदामा की सच्ची एवं गहरी मित्रता के बारे में बच्चों को बताय। यह कार्यक्रम वास्तव में मनभावन मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!