झांसी-हडपसर-झांसी के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलेगी

Poonam Soni

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01922/01921 झांसी-हडपसर-झांसी (01922/01921 Jhansi-Hadapsar-Jhansi) के मध्य तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01922 झांसी-हडपसर (पुणे) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस 03 से 17 नवंबर 2021 तक प्रति बुधवार को झांसी स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे बीना पहुंचेगी, 16.36 बजे विदिशा, 17.20 बजे भोपाल, 19.20 बजे इटारसी, 20.16 बजे हरदा और अगले दिन 11.30 बजे हडपसर (पुणे) स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01921 हडपसर-झांसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 04 से 18 नवंबर 2021 तक प्रति गुरुवार को हडपसर स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.55 बजे हरदा, 02.55 बजे इटारसी, 05 बजे भोपाल, 05.50 बजे विदिशा, 07.10 बजे बीना और 09.35 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़ एवं दौड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 21 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!