अतिक्रमण अमला और फल विक्रेता के बीच हुई हाथापाई- देखें लाइव वीडियो

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) की ओर से 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे अतिक्रमण अमले से अभद्रता करने वाले फल विक्रेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उक्त फल विक्रेता (fruit-seller) के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पब्लिक न्यूसेंस (Public nuisance) की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करने का अनुरोध किया है।
सीएमओ हेमेश्वरी पटेल (CMO Hemeshwari Patel) की ओर से पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर नगर पालिका कर्मचारी महेश सोनकर (Municipality employee Mahesh Sonkar), महेन्द्र पथरोट एवं दीपक दुबे (Mahendra Pathrot and Deepak Dubey), प्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक विकास वाघमारे (Incharge Revenue Sub Inspector Vikas Waghmare) के साथ अतिक्रमण हटा रहे थे। तभी एक फल विक्रेता शेख नदीम (Fruit seller Sheikh Nadeem) निवासी नई गरीबी लाइन वार्ड 11 ने अतिक्रमण वाहन पर से फल का ठेला गिरा दिया जिससे वहां खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी एवं अतिक्रमण अमले का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त फल विक्रेता ने अतिक्रमण हटाने गये अधिकारी-कर्मचारियों से अभद्रता भी की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!