थर्ड लाइन पर कार्यरत दो कर्मचारियों में झगड़ा, पोकलेन के बकेट से सिर कुचलकर हत्या

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तीसरी रेल लाइन बायपास प्रोजेक्ट में कार्यरत दो कर्मचारियों के बीच बुधवार रात शराब के नशे में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि यहां पोकलेन चलाने वाले एक आपरेटर ने मशीन की बकेट से एक कर्मचारी का सिर कुचलकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी आपरेटर रात में ही मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार के मुताबिक बुधवार रात करीब 9:30 बजे रेलवे फ्लाईओवर जुझारपुर के पास जिला सारण बिहार निवासी संतोष रावत एवं यहां पोकलेन आपरेटर जिला सीधी निवासी संतोष साहू के साथ खाना खा रहा था। इससे पहले दोनों ने मिलकर शराब पी, लेकिन इस बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद में आपरेटर संतोष साहू ने पोकलेन चालू कर इसके बकेट से संतोष रावत का सिर बुरी तरह कुचलकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने हत्या में उपयोग हुई पोकलेन मशीन एवं घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर कुछ जगह खून के धब्बे मिले हैं। घटना के बाद गुरूवार सुबह शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया। कंपनी के अधिकारियों ने शव को गांव भेजा है। फरार आपरेटर की तलाश में पथरोटा पुलिस की टीम लगी हुई है। उसके गांव एवं मोबाइल के आधार पर तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा। गिरफ्तारी के बाद विवाद की सही वजह सामने आएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!