
बम्हनगांव में दो गुटों में झगड़ा, हाथ मुक्कों और लोहे की रॉड से हमला
इटारसी। ग्राम बम्हनगांव (Village Bamhangaon) में दो गुटों में संघर्ष के बाद दोनों तरफ से हाथ मुक्के, लात और लोहे की रॉड का प्रयोग हुआ। दोनों गुट के लोगों ने एकदूसरे पर रॉड बरसायी, हाथ मुक्के चलाए और जान से मारने की धमकी दी। दोनों तरफ से पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
पथरोटा पुलिस ( Patrota Police) ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार गजराज पिता गंगाराम बकोरिया 40 वर्ष, निवासी बम्हनगांव ने शिकायत दर्ज करायी है कि अनोखीलाल पिता फागूलाल, चम्पालाल पिता फागूलाल, सुरेन्द्र पिता चम्पालाल बकोरिया ने उसके साथ पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देते हुए मुक्कों और लोहे की रॉड से हमला किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
दूसरे पक्ष से अनोखीलाल पिता फागूलाल बकोरिया 47 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि गजराज पिता गंगाराम बकोरिया, शिवा पिता गजराज बकोरिया, मोटा पिता गजराज और भोजराज पिता गंगाराम ने पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देते हुए मुक्कों और रॉड से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले और एक ही समाज के हैं।