महिला और मायके वालों में मारपीट, मामला पुलिस तक पहुंचा

Rohit Nage

इटारसी। पुरानी इटारसी के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक महिला और उसके के मायके वालों के बीच मारपीट हो गयी और मामला पुलिस के पास पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कर प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।

पुलिस के अनुसार महिला ने किसी दूसरे को घर ले आयी तो मायके वालों को यह बात नागवार गुजरी और विरोध होने लगा। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा की नौबत मारपीट पर आ गयी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने सारिका पति अमित चौहान की शिकायत पर रितु रैकवार, रिंकू रैकवार के खिलाफ तथा दुर्गा उर्फ रितु पति मुकेश रैकवार की शिकायत पर सारिका रैकवार, अमित सिंह चौहान के खिलाफ शादी की बात को लेकर गाली गलौच कर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!