उपविजेता बनकर लौटी फाइटर फुटबाल क्लब

उपविजेता बनकर लौटी फाइटर फुटबाल क्लब

इटारसी। सारणी (Sarani) में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता फाइटर क्लब इटारसी उपविजेता रहा है। फाइनल मैच (Final Match) फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी (Fighter Club Itarsi) और परासिया क्लब (Parasia Club)के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें फुल टाइम तक 1-1 गोल से बराबर रहीं। उसके बाद पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में परासिया ने फाइटर फुटबॉल क्लब को 5-4 से पराजित किया। फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी के सभी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।


CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!