इटारसी। मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग गुरुवार को इटारसी पहुंचे। यहां खेड़ा स्थित साईं कृष्णा रिसोर्ट में फाइटर फुटबॉल क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, कोच भागवत सिंह, पंकज गोयल एवं क्लब के सदस्य एवं खिलाडिय़ों ने मंत्री विश्वास सारंग का पुष्पहार देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं भाजपा नेता सन्नी छाबड़ा भी उपस्थित रहे।
मंत्री सारंग ने फुटबॉल खिलाडिय़ों से मुलाकात की और उन्हें अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पदाधिकारियों को क्लब के सफल संचालन और लगातार आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए बधाई दी। साथ ही आगामी समय में शासन की ओर से मदद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।