दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया

दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया

इटारसी। पथरोटा (Pathrota) थानांतर्गत नागपुरकलॉ गांव (Nagpurkala Village) में दो पक्षों में मारपीट पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार नागपुर कलॉ निवासी पंकज पुत्र द्वारका प्रसाद साहू को राजू मन्नूलाल उइके, अनिकेत धीरज लाल उइके एवं अयज पुत्र कन्हैयालाल उइके निवासी नागपुर कलॉ ने गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस (Police) मामला दर्ज कर जांच कर रही है। इधर इस मामले में दूसरे पक्ष ने राजीव पुत्र मन्नूलाल उइके ने पंकज साहू एवं परम वर्मा पर गाली-गलौच कर मारपीट एवं धमकाने का काउंटर केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करेगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: