
फिल्म मेकर ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
इटारसी। प्रख्यात फिल्म मेकर सुभाष कपूर (Filmmaker Subhash Kapoor) ने गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में स्थित बापू प्रवास स्मृति कक्ष में पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री कपूर अपनी बेवसीरिज महारानी-2 की शूटिंग के सिलसिल में शहर में थे।उन्होंने इस दौरान गोठी धर्मशाला स्थित बापू प्रवास स्मृति कक्ष पंहुच कर बापू की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कक्ष का अवलोकन किया। श्री कपूर ने बताया कि वे अपने जीवन में महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की पूरी कोशिश करते हैं क्योकि गांधी एक व्यक्ति नहीं अपितु एक विचार है।