फिल्ममेकर राज कौशल का निधन

Post by: Poonam Soni

Updated on:

MUMBAI: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल (Filmmaker Raj Kaushal) का बुधवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। पति के असमय निधन से मंदिरा एकदम टूट गई हैं। अंतिम संस्कार के वक्त उनका रो-रोकर बुरा हाल था और रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिरा के आंसू अब तक नहीं थम रहे हैं। मंदिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रही हैं जिसमें उनका गम साफ झलक रहा है। इस मुश्किल समय में मंदिरा को ढांढस बांधने के लिए कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे और उनके साथ कुछ वक्त बिताया।

एक्टर के तौर पर की थी करियर की शुरुआत
राज के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राज ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।

1999 में हुई थी शादी
मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। राज और मंदिरा ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया है। मंदिरा और राज की पहली मुलाकात 1996 में मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। मंदिरा वहां ऑडिशन देने पहुंची थीं और राज, मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!