एसएंडटी और आरपीएफ के मध्य फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक होगा

Post by: Aakash Katare

इटारसी। 12 बंगला रेल संस्थान, इटारसी के तत्वावधान में चल रहे अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल की पूर्व संध्या पर आज रेल संस्थान में प्रेस वार्ता की गई।

मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव ने बताया कि 12 बंगला रेल संस्थान के तत्वावधान में चल रही अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (leatherball cricket tournament) में एसएंडटी और आरपीएफ के मध्य फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। कल का मैच एतिहासिक होगा। इसमें विजयी टीम को ट्राफी दी जाएगी।

संस्थान के सचिव वकील सिंह ने कहा कि विगत कमेटी द्वारा लगभग 5 सालों तक कार्यभार संभाला लेकिन संस्थान को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया गया। सभी तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां समाप्त कर दी गई। संस्थान में उपलब्ध फंडों का भरपूर दुरूपयोग किया गया, अनावश्यक रूप से पैसे खर्च कर दिए गए।

नयी समिति द्वारा कार्यभार संभालते ही संस्थान की सभी गतिविधियों को तुरंत ही शुरू कर दिया गया है। गतिविधियों के तहत विगत स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाया गया, कर्मचारियों के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया, संस्थान में पहली बार नवरात्रि पर गरबे का आयोजन किया गया और भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

संस्थान को रेलवे कर्मचारियों के अलावा अन्य कार्यक्रम के लिए शहरवासियों को बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है।  

संस्थान का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी है। महिला एवं पुरुष हेतु अलग अलग बाथरूम का निर्माण कार्य जारी है। इसी तरह भविष्य में सभी गतिविधियों के साथ कर्मचारियों को इस वर्ष उपहार भी वितरित किए जाने की कार्य योजना भी तैयार हैं।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गोरे, वेस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आर के यादव, एमके अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह, प्रबंधन समिति सदस्य दीपक कुमार, तौसिब खान, शेख़ जावेद, एम आर सूर्यवंशी, लेखराम मीणा, प्रदीप प्रजापति, सचिन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!