आवारा पशुओं को छोडऩे वाले पशु पालकों को दिया अंतिम नोटिस

Post by: Rohit Nage

Final notice given to cattle owners abandoning stray animals
Bachpan AHPS Itarsi
  • पशु पालक चिह्नित, होगी जुर्माने की कार्रवाई

नर्मदापुरम। नगर में आवारा पशुओं को छोडक़र आम नागरिकों को परेशानी और जान जोखिम में डालने वाले पशु मालिकों को अंतिम नोटिस देकर पशुओं को घर में बांधकर रखने के निर्देश दिए हैं। हाका दल प्रभारी गगन सोनी (Gagan Soni) ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patle) के निर्देश पर नगर के पशु मालिक जो अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं उन पशु मालिकों को अंतिम नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने पशुओं को सडक़ पर खुला न छोड़ें। घर पर ही बांधकर रखें। आवारा पशु नगर की सडक़ों पर आवारा घूमते हैं आवागमन प्रभावित होता है, दुर्घटना होने की संभावना रहती है। अब नपा द्वारा सडक़ पर आवारा पशुओं को छोडऩे वालों पर जुर्माने करेगी।

77 पशुओं को पकड़ा, रैसलपुर गोशाला छोड़ा

नगरपालिका के हाका दल द्वारा मालाखेड़ी (Malakhedi) क्षेत्र से ग्रामीणों की मदद से रविवार को 77 आवारा पशुओं को पकड़ा। पशुओं को रैसलपुर (Raisalpur) स्थित अस्थाई गोशाला छोड़ा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!