नर्मदापुरम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत जिला नर्मदापुरम की चारों विधानसभा क्षेत्र कमांक 136-सिवनीमालवा, 137-होशंगाबाद, 138-सोहागपुर एवं 139-पिपरिया की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिला कार्यालय एवं जिले की समस्त विधानसभाओं के कार्यालय एवं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 06 जनवरी 2025 को किया जाना है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के रेवा कक्ष में 06 जनवरी 2025 सोमवार को सायं 05:30 बजें से जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्षों से अनुरोध किया गया है, कि वे स्वयं या अधिकृत प्रतिनिधि उक्त बैठक में उपस्थित रहें।