---Advertisement---

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, जिले में 940069 कुल मतदाता

By
Last updated:
Follow Us
  • – राजनैतिक दलों को वितरित की गई मतदाता सूची की प्रतियां

नर्मदापुरम। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देशानुसार बुधवार 4 अक्टूबर को जिले में फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों (Political Parties) को मतदाता सूची के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी वितरित की गई। साथ ही विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मानक दरों की सूची एवं मतदान केंद्रों के संशोधित नाम की जानकारी भी दी गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह (Devendra Kumar Singh), नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे (National Level Master Trainer Pankaj Dubey), निर्वाचन सुपरवाइजर से कैलाश दुबे (Kailash Dubey) सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 940069 हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 486657, महिला मतदाताओं की संख्या 453377 एवं 35 अन्य मतदाता है। 18 से 19 वर्ष आयु के नवीन मतदाताओं की संख्या 43603 हैं,जिनमें 23797 पुरुष एवं 19806 महिला शामिल हैं। जिले में 80 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 10905 है जिनमें 4440 पुरुष एवं 6465 महिलाएं शामिल हैं। मतदाता सूची का लिंगानुपात 931.62 है एवं ईपी रेशों 66.72 हैं। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8988 है जिनमें 5733 पुरुष एवं 3255 महिला शामिल हैं। वहीं सर्विस वोटर की संख्या 1894 हैं। बैठक में नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे ने बताया कि जिले में विशेष अभियान चलाकर पिछले 9 माह में मतदाताओं के नाम जोडऩे, विलोपित करने एवं स्थानांतरित करने के कुल 115455 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिनमें नाम जोडऩे के 40817, नाम हटाने के 15593 एवं नाम स्थानांतरित करने के 59045 आवेदनों का निराकरण किया गया है।

1187 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान

जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1187 है जिनमें सिवनीमालवा विधानसभा अंतर्गत 318, होशंगाबाद विधानसभा में 238, सोहागपुर विधानसभा में 314 एवं पिपरिया विधानसभा में 317 मतदान केंद्र शामिल हैं। जिले में आयुवार मतदाताओं की स्थिति जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 43603 है जोकि कुल मतदाताओं का 4.64 प्रतिशत है, इसी प्रकार 20 से 29 वर्ष आयु के कुल मतदाता 224357 है, जिनका प्रतिशत 23.87 हैं। 30 से 39 वर्ष की आयु की मतदाता 239375 है जिनका प्रतिशत 25.46 हैं। इसी प्रकार 40 से 49 आयु के मतदाताओं की संख्या 179570 है जिनका प्रतिशत 19.10 है। 50 से 59 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या 129835 है जिनका प्रतिशत 13.81 है। वहीं 60 से 69 वर्ष के आयु के मतदाताओं की संख्या 77535 है जिनका प्रतिशत 8.25 है। 70 से 79 वर्ष की आयु की मतदाताओं की संख्या 34889 है जिनका प्रतिशत 3.71 है वहीं 80 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 10905 है जोकि कुल मतदाताओं का 1.16 प्रतिशत हैं। विधानसभावार मतदाताओं की स्थिति सिवनीमालवा विधानसभा अंतर्गत जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 245148 है जिनमें 127304 पुरुष एवं 117835 महिला एवं 9 अन्य मतदाता शामिल है। इसी प्रकार होशंगाबाद विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 221141, जिनमें 112322 पुरुष, 108803 महिला एवं 16 अन्य, सोहागपुर विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 242873, जिनमें 127521 पुरुष, 115346 महिला एवं 6 अन्य तथा पिपरिया विधानसभा अंतर्गत कुल मतदाता 230907, जिनमें 119510 पुरुष, 11393 महिला एवं 16 अन्य मतदाता शामिल हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!