watch video : अंतत: आईएएस के खिलाफ कोर्ट में पहुंचे विधायक

– पुलिस और सरकार के बाद अब न्यायालय की शरण में
इटारसी। मप्र कैडर (MP Cadre) के आईएएस हरेंद्र नारायण (IAS Harendra Narayan) के खिलाफ विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने अब न्यायालय (Court) की शरण ली है। पुलिस और सरकार के बाद अब वे कोर्ट से न्याय मांगने पहुंचे हैं। आज उन्होंने न्यायालय में एक परिवाद दायर किया है।करीब तीन वर्ष पूर्व यहां पदस्थ रहे प्रशिक्षु एसडीएम हरेंद्र नारायण ने एक संस्था को गलत ढंग से विधायक निधि देने समेत अन्य कई गंभीर आरोप विधायक पर लगाए थे। विधायक ने इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्य सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव को की थी। विधायक डॉ. शर्मा का आरोप है कि अधिकारियों ने अभी तक जांच पूरी नहीं की, इस वजह से अब उन्होंने न्यायालय की शरण ली है।

उन्होंने कहा कि वे हरेंद्र नारायण के खिलाफ अपने अधिवक्ता के माध्यम से वे मानहानि का नोटिस भी देंगे। शर्मा ने कहा कि शासन को शिकायत की थी जिसकी जांच ही आज तक पूरी नहीं हो सकी, उन्होंने इटारसी थाने में भी इस मामले को भेजा, लेकिन वहां से मामला निरस्त कर दिया था। विधायक ने कहा कि अब मेरे पास न्यायालय की शरण लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिये इस मामले को न्यायालय लेकर आए हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!