---Advertisement---

नर्मदा कॉलेज में फाइन आर्ट्स और संगीत के सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं हुईं

By
On:
Follow Us

बेहतर प्रदर्शन और वार्षिक उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए
नर्मदापुरम।
नर्मदा कॉलेज (Narmada College) में संचालित चित्रकला (Painting) और संगीत (Music) विषय के छह मासिक सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) की परीक्षाएं संपन्न हुईं। स्नातक स्तर पर चल रहे पाठ्यक्रम के प्रथम बैच के विद्यार्थियों की ग्रेडिंग (Grading) के अनुसार रिजल्ट घोषित किए गए।

प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे (Principal Dr. O. N. Choubey) ने बताया कि यह पाठ्यक्रम प्रतिवर्ष जारी रखा जाएगा। छात्रों में अतिरिक्त कौशल विकास के साथ कला और संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह सरल और सुलभ कोर्स है। डॉ हंसा व्यास (Dr. Hansa Vyas) के निर्देशन में मौखिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गईं जिसमें हर्ष तिवारी आध्यात्मिक चित्रकार तथा प्रेमकांत कटंगकार संगीत प्राध्यापक गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम (Home Science College Narmadapuram) बाह्य परीक्षक के रूप में उपस्थित हुए। संगीत प्राध्यापक जयसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में संगीत गायन और वादन की विधाओं में विद्यार्थियों ने विशेष रूप से शास्त्रीय और आधुनिक संगीत शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न वाद्य यंत्रों और रागों को सीखा।

चित्रकला के अंतर्गत स्केचिंग, बेसिक जानकारी, लाइव ड्राइंग ऑन द स्पॉट आदि छ: मासिक कोर्स के अंतर्गत सिखाए गए।
फाइन आट्र्स की प्राध्यापक श्रीमती नित्या पटेरिया (Mrs. Nitya Pateria) ने बताया कि प्रथम सत्र के सर्टिफिकेट कोर्स में कुल तीस विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। छात्रों ने इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों में प्रतिभागिता कर अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें स्वीटी गंगले, नैंसी कांसकर, निहारिका तिवारी, तनिष्का शर्मा, दीपक, रितु मलैया, केशव शर्मा, सत्यम शर्मा, और प्रियांशु राजपूत रहे। उत्साहवर्धन के लिए डॉ बीसी जोशी, डॉ कुमुदिनी गार्गव, योगाचार्य राकेश चौहान सम्मिलित हुए।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!