इटारसी। आज रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों के खानपान स्टालों की सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल के आदेश पर जांच की गई। टीसी स्टाफ ने आरपीएफ पुलिस के साथ मिलकर जांच की।
हेड टीसी विकास कश्यप ने साथियों की मदद से स्टालों पर जांच की। कुछ स्टालों पर लापरवाही मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। करीब चार स्टालों पर कमी पाये जाने पर जुर्माने किया गया। जिन स्टालों पर जुर्माना किया गया है, उन स्टालों पर रेट लिस्ट नहीं थी। केश मशीन खराब थी, साथ ही स्टॉल के आसपास गंदगी मिलने पर भी जुर्माना टीम द्वारा किया गया। यह अभियान आगे भी टीम का जारी रहेगा।