नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जब्ती अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत सतरास्ता बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में 23 किलो पॉलिथीन जब्त कर दुकानदारों पर 1900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
दल ने सतरस्ता से होते हुए बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन तक सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु सभी व्यापारियों को जागरूक किया एवं अपने परिसर के आसपास होने वाली गंदगी एवं पन्नी पॉलीथिन उपयोग नहीं करने हेतु समझाईश दी गई। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की गठित टीम में बृजेश सारवान, रवि सूर्यवंशी, विशाल शर्मा, सतीश यादव, गगन सोनी, शेख सिकंदर एवं संयुक्त दल के द्वारा मुख्य बाजार में जप्ती जुर्माना की कार्यवाही की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने सभी व्यापारियों से निवेदन किया कि वे अपने आसपास के परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु डस्टबिन का उपयोग करें। परिसर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डाले। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि वर्षाकाल को देखते हुए सभी नाले की सफाई कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। सभी व्यापारियों से निवेदन किया गया कि वे अपने परिसर का कचरा नाले नाली एवं रोड पर ना डालें।