होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय तवाभवन परिसर में स्थित ईव्हीएम/व्हीव्हीपेट वेयर हाउस में रखी मशीनो का ईएमएस मोबाईल एप से भौतिक सत्यापन एवं माह मार्च 2021 हेतु वेयर हाउस का त्रैमासिक आंतरिक स्थिति का निरीक्षण हेतु वेयरहाउस खोला जाकर सत्यापन का कार्य विधिवत संपन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मनोहर बडानी, विकास नारोलिया, अजय दुबे, रामगोविंद बरूआ, यशवंत सिंह मीना, हंसराय सहित कलेक्टर धनंजय सिंह, डिप्टी कलेक्टर मोहनी शर्मा, तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह बड़ोनिया आदि उपस्थित रहे।