रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मामले पर 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन मामले पर 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज

होशंगाबाद। अवैध उत्खनन परिवहन (Illegal sand mining and transportation) एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला (District Mineral Officer Shashank Shukla) ने बताया कि अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कुल 11 प्रकरणों में जिले के संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें ग्राम निमसाड़िया तहसील होशंगाबाद के राधेश्याम अहिरवार, ग्राम रायपुर तहसील होशंगाबाद के संतोष चैर, ग्राम मालाखेड़ी के दुर्गाप्रसाद उईके व मनोज उईके, ग्राम बांद्राभान के राहुल कहार, ग्राम बागरा तहसील बाबई के कुलवंत सिंह खनूजा, ग्राम बुदनी तहसील बुदनी जिला सीहोरे के बुदुवन लुवे, जिला इंदौर के जयकेंश चैहान, ग्राम पाली ललितपुर के कमलेश पाल, ग्राम उड़ारी तहसील डोलरिया के मंगल सिंह एवं एक अन्य प्रकरण में अनावेदक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन कुल 11 प्रकरणों में 15 लाख रूपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है।

199 प्रकरणों पर वसूली राशि
अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही में अभी तक कुल 199 प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण एफ आई आर दर्ज कराई गई है। साथ ही आरोपियों से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि का अर्थदंड वसूला जाकर शासकीय खजाने में जमा कराया गया है। राजस्व एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाए जाने पर अब तक कुल 1204 वाहन जप्त किए गए है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!