कोविड गाइड लाइन उल्लंघन पर हो सकती है एफआईआर

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जो लोग पॉजिटिव (Positive)आने के बावजूद घूमने से बाज नहीं हो रहे हैं, ऐसे लोगों पर अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढऩे से चिंतित जिला प्रशासन अब इटारसी (Itarsi)में सख्ती कर सकता है। आज जिला पंचायत सीईओ ने यहां रेस्ट हाउस में एसडीएम (SDM)और टीआई (TI)की मौजूदगी में बैठक लेकर व्यवस्था में और कसावट और गाइड लाइन (Guide Line) का पालन कराने में सख्ती के निर्देश दिये हैं। जो लोग गाइड लाइन का पालन नहीं करके मनमारी करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर (FIR)भी हो सकती है।
जिला पंचायत सीईओ ( CEO)मनोज सरियाम (Manoj Sariyam)ने आज रेस्ट हाउस (Rest House)में बैठक लेकर अधिकारियों से यहां की व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। उन्होंने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और स्टेशन पहुंचकर यहां हो रही स्क्रीनिंग (Screening)की जानकारी ली। उन्होंने स्क्रीनिंग के कार्य में कुछ और बिन्दु जोड़कर उस पर काम करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi)और टीआई रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan)भी मौजूद थे।

ये होगा अब स्टेशन पर

रेलवे स्टेशन (Railway Station) के फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge)पर एस्केलेटर (Escalator)और सीढिय़ों के बीच लिफ्ट के नजदीक स्क्रीनिंग सेंटर ( Screening Center)बनाया है। सीईओ श्री सरियाम ने कहा कि यहां जिस कर्मचारी की भी ड्यूटी लगेगी, उसे पीपीई किट (PPE Kit)पहनकर बैठना होगा ताकि वह संक्रमण से सुरक्षित रहे। इसी के साथ एक कम्प्यूटर सिस्टम (Computer System)साथ रहे जिसमें आने वाले यात्री का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यहां टैम्प्रेचर (Temperature)की जांच होगी और यदि ट्रैम्प्रेचर अधिक होगा तो स्वास्थ्य दल को बुलाकर संबंधित को अस्पताल ले जाकर उसका सेम्पल (Sample) लिया जाएगा और यदि आवश्यकता पड़ी तो संबंधित यात्री के साथ आने वालों की भी जांच करायी जाएगी।

जरूरत पड़ी हो सख्ती भी

20210330 110059जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के परिवार को भी चिह्नित किया जा रहा है, जो लोग होम आईसोलेशन (Home Isolation) के बावजूद घर में नहीं रहकर घूमते हैं, ऐसे लोगों पर सख्ती की जाएगी। अब प्रशासन उनके घर के आसपास कंटेन्मेंट जोन भी बनायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की अपनी सीमाओं में रहकर जो कर सकता है, सब कर रहा है और आगे भी करेगा, लेकिन आमजन को भी इस वैश्विक महामारी को खत्म करने के लिए जागरुकता का परिचय देना होगा। मास्क (Mask)लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), हाथ सेनेटाइज (Sanitize)करना जैसी गाइड लाइन का पालन करना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!