मीडिया के सामने लिये ठेकेदार के नाम पुलिस रिपोर्ट में नहीं
इटारसी। होरियापीपर मेहराघाट रेत खदान (Horiyapar Mehraghat Sand Mine) पर मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में थाना रामपुर में पांच लोगों के के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ गालियां देकर लाठी, लात-घूंसों से मारपीट करने, लायसेंसी रिवाल्वर लूटने की शिकायत दर्ज करायी गयी है। फरियादी राघवेन्द्र प्रताप सिंह पिता बलसिंह भदौरिया ने कल मीडिया के कैमरे के सामने जिन तीन लोगों के नाम लिये थे, उनके नाम पुलिस रिपोर्ट में नहीं हैं।
पुलिस रिपोर्ट में फरियादी आरपी सिंह भदौरिया, निवासी एबी रोड इंदौर, हाल निवास हाई जोन टॉवर होशंगाबाद ने देवेन्द्र राठौर निवासी बड़ोदिया, सियाराम, बसंत, संतोष, टिकिया उर्फ गयाप्रसाद व अन्य के नाम दर्ज कराये हैं। बता दें कि मीडिया के कैमरे के सामने आरपी सिंह ने पुराने ठेकेदारों के नाम लिए थे, जबकि वे सभी भोपाल में अपने एक मित्र की बेटी का स्वास्थ्य खराब होने पर बंसल हास्पिटल में थे। उन्होंने वहां से ही अपना पक्ष मीडिया के पास भेजा था।
- Plz Read This News
- रेत खदान संघर्ष अपडेट… जिन पर आरोप, उनका कहना है कि वे भोपाल में हैं