इटारसी। आज तड़के करीब चार बजे यहां सराफा बाजार स्थित राजकुसुम काम्पलेक्स में स्थित एक सीसीटीवी कैमरे की दुकान में लगी आग से दुकान मालिक को लगभग पांच लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। फिलहाल आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
दुकान मालिक रमेश पाटिल ने बताया कि उनको सुबह-सुबह पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी कि आपकी दुकान में आग लग गयी है, आप जल्दी चाबी लेकर आईये। उनके आने से पूर्व दमकल मौके पर पहुंच चुकी थी और आग बुझाने के बाहर से जो संभव प्रयास थे, वे किये जा रहे थे। उन्होंने आकर सबसे पहले शटर खोला इसके बाद आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी आयी। कुछ देर में आ पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक उनकी दुकान में करीब पचास सीसीटीवी कैमरे, एक लैपटॉप, राउटर, प्रिंटर आदि जलकर राख हो चुके थे।
इंटरनेट फ्रेंचाइजी भी है
श्री पाटिल ने बताया कि उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरों के अलावा इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध करायी जाती है। उनके पास भारत संचार निगम लिमिटेड और रेलटेल की इंटरनेट सेवा की फ्रेंचाइजी भी है। आगजनी में उनके लगभग सभी उपकरण जलकर राख हो गये और उनको घटना में पांच लाख रुपए के लगभग नुकसान का अनुमान है।
पुलिस ने की खासी मदद
आगजनी की जानकारी सबसे पहले यहां सराफा बाजार में पुलिस के गश्ती दल को लगी। उन्होंने पता किया कि किसकी दुकान है। इस दौरान टीआई गौरव सिंह बुंदेला को सूचना दी तो उन्होंने दमकल को खबर करके मौके पर भेजा। पाटिल के आने के बाद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने में दमकल कर्मियों के साथ मदद की, समय पर आग नहीं बुझाई जाती तो हो सकता है कि यह अन्य दुकानों तक फैल सकती थी। पुलिस की सजगता से आग नहीं फैली।