Firecrackers found at home, action

अपडेट खबर: भूपेन्द्र चौकसे के घर मिला पटाखों का जखीरा- देखें वीडियो

इटारसी। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने कावेरी एस्टेट निवासी भूपेन्द्र चौकसे के घर से पटाखों का जखीरा बरामद किया है। जब टीम पहुंची तो घर में ताला लगा था।
अधिकारियों ने भूपेन्द्र चौकसे को खबर भिजवायी। जब मकान का ताला खुला तो बड़ी मात्रा में घर के भीतर पटाखे रखे मिले। रहवासी इलाकों में पटाखों का स्टाक करके रखना अवैध है। टीम अभी मौके पर कार्रवाई कर रही है।

patakhaa

पटाखों को निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भूपेन्द्र चौकसे त्योहारी बाजार में अपनी दुकानें लगाता है।

यह शहर में लगने वाले मेले का भी संचालन करता है। गणेश मूर्तियों के लिए भी एक से अधिक दुकानें लगाता है। भूपेन्द्र के साथ और अन्य दुकानदार मिलकर एक से अधिक दुकानें अलग-अलग नाम से लेते हैं। अब प्रशासन को इसके यहां पटाखों की बड़ी मात्रा होने की जानकारी मिली तो प्रशासन की टीम ने यहां छापामार कार्रवाई की और बड़ी मात्रा में पटाखे मिले। इन पटाखों की हजारों में कीमत हो सकती है। फिलहाल प्रशासन की कार्रवाई जारी है।

Read this news

पटाखों का बड़ा स्टाक की सूचना पर कावेरी पहुंची टीम 

कचरा और गंदगी करने वाले तीन लोगों को नोटिस

चौबीस घंटे के भीतर शांति नगर लूट के आरोपी गिरफ्तार

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!