जीनियस प्लानेट में आयोजित फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकेंड्री स्कूल में कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी तक के बच्चों के लिए स्कूल ने फायरलेस कुकिंग कम्पटीशन का आयोजन किया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।

यह प्रतियोगिता स्वाद के अनुसार दो केटेगरी स्वीट और नमकीन में आयोजित की गई। दोनों ही केटेगरी में कक्षा 6 वी से कक्षा 10 वी तक के बच्चों ने भाग लिया जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 6 वी और 7 वी के स्टूडेंट्स और ग्रुप बी में कक्षा 8 वी से 10 वी तक के बच्चों ने भाग लिया। नमकीन केटेगिरी में बच्चों ने भेल, ब्रेड के दही बड़े, दही का पोहा, स्प्रेउट्स चाट, नाचोस चाट, कुरकुरे चाट पापड़ी चाट, विभिन्न प्रकार के सेंडबिच बनाये, वहीं स्वीट केटेगिरी में बच्चों ने चॉकलेट मोदक, ओरिओ शेक, ओरिओ लड्डू, केक, नारियल बर्फी, कोल्ड कॉफी, पंजाबी स्वीट फुलकी, पान लड्डू, डोनट्स आदि बनाए।

नमकीन केटेगरी में निर्णायक की भूमिका पार्षद मनीषा अग्रवाल और अग्रवाल बहुरानी मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल ने निभाई और स्वीट केटेगिरी में निर्णायक की भूमिका निनाद ग्रुप के सदस्य अमिताभ बैस और अजय राज ने निभाई। स्कूल संचालका मनीता सिद्दीकी ने सभी निर्णायकों को उनका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही पेरेंट्स को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग दिलाया और उसके लिए उन्हें तैयार किया।

प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी बच्चों को उनके पार्टिसिपेशन के लिए सराहा और कहा की इस तरह पार्टिसिपेट करने से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आती है। संचालक जाफर सिद्दीकी ने बताया की नई शिक्षा नीति में बच्चों के अंदर स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही गई है, लेकिन जीनियस प्लानेट स्कूल ने हमेशा ही बच्चों के एकेडमिक डेवलपमेंट के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया है। इस प्रकार की प्रतियोगिता इसका सटीक उदाहरण है, इस सम्पूर्ण आयोजन में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!